Jabalpur News : मनचलों पर आएगी शामत, पुलिस अधीक्षक ने किया शक्ति टास्क फोर्स का गठन।

जबलपुर शहर में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा अभिनव पहल की शुरुआत करते हुए "शक्ति टास्क फोर्स" का गठन किया गया।

Jabalpur News : मनचलों पर आएगी शामत, पुलिस अधीक्षक ने किया शक्ति टास्क फोर्स का गठन।
Jabalpur News : मनचलों पर आएगी शामत, पुलिस अधीक्षक ने किया शक्ति टास्क फोर्स का गठन।

जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी । जबलपुर शहर को छेड़छाड़ मुक्त करने और बेटियों के लिये सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा एक अभिनव पहल करते हुये "शक्ति टास्क फोर्स" का गठन किया गया है जिसके तहत आज (9सितंबर) को प्रातः 11:00 बजे  पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा की उपस्थिति में शक्ति टास्क फोर्स में कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली गई।

उल्लेखनीय है कि शक्ति टास्क फोर्स की टीम के द्वारा महाविद्यालयों/स्कूल/ अन्य शैक्षणिक संस्थानों/कोचिंग स्थानों/सार्वजनिक स्थलों- आटो/बस स्टैण्ड, चौपाटी, पर्यटन स्थल, गार्डन, मॉल, मंदिर  इत्यादी  भीड-भाड़ वाले एैसे संभावित स्थान जहॉ पर महिलाओं/बालिकाओं के साथ दुव्यवहार की घटनायें घटित हो सकती है, उन स्थानों पर अपनी नजर रखेगी।

वहीं ‘‘शक्ति टास्क फोर्स को सुविधाजनक और बेहतर बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा हैल्पलाईन नम्बर 7587632990 जारी किया गया है। जिससे महिला कभी भी बिना किसी से डरे सीधे फोन कर सकती है।