Jabalpur News : सिटी बंगाली क्लब जबलपुर की महिलाओ ने माँ दुर्गा को सिंदूर लगा दी विदाई
नवरात्रि में दुर्गा पूजा बड़े ही धूम-धाम से की जाती है बंगाल के दुर्गा पूजा का अपना अलग ही महत्व है।
जबलपुर,एमपी न्यूज हिन्दी । पूरे देश में नवरात्रि में दुर्गा पूजा बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। लेकिन बंगाल के दुर्गा पूजा का अपना अलग ही महत्व है।
इसी कड़ी में संस्कारधानी जबलपुर में बुधवार को सिटी बंगाली क्लब (City Bengali Club Jabalpur) की दुर्गा पूजा का नजारा अद्भुत देखने को मिला सिटी बंगाली क्लब जबलपुर (City Bengali Club Jabalpur) के द्वारा विजयादशमी के मौके पर मां भगवती को विदाई दी गई इस मौके पर बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर माँ दुर्गा को सिंदूर लगा कर विदाई दी और अगले साल फिर आने का निवेदन किया। सिटी बंगाली क्लब की इस प्रकार से दुर्गा पूजा का कई दशकों ने आनंद लिया।
नौ दिन मां दुर्गा की आराधना में लीन बंगाली समाज के लोग आखिरी दिन यानि दशहरा को माता रानी को विदा कर विसर्जित करते है। उससे पहले यहां सिंदूर उत्सव मनाया जाता है। सुहागन महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करती है,फिर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुख सम्रद्धि की कामना करती है।
ये भी पढ़ें :-
- Holi 2024 Date : 2024 में होली कब है? [Holi kab hai] होलिका दहन, होली त्योहार का महत्व
- Deepawali date 2023 : इस साल दीपावली कब है ? जानिए दीपावली 2023 के लिए शुभ मुहूर्त, कैलेंडर, पूजा विधि ।
अपने आस पास से जुड़ी खबरों पढ़ने के लिए MP NEWS HINDI को गूगल न्यूज में फॉलो करें - Click Here