Jabalpur News : गोहलपुर पुलिस ने मारपीट की शिकायत में नहीं की कार्यवाही, युवक एसपी ऑफिस पहुचा
गोहलपुर पुलिस ने मारपीट की शिकायत को गंभीरता से नहीं ली। उसके बाद युवक रविदास समाज के प्रतिनिधियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायत दर्ज की ।
जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले गोलू चौधरी नाम के युवक ने पिछले दिनों क्षेत्र में रहने वाले रत्नेश तिवारी के द्वारा मारपीट का आरोप लागते हुए। पूरे मामले की शिकायत गोहलपुर थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुई आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद गोलू चौधरी रविदास समाज के प्रतिनिधियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने जबलपुर एसपी को एक ज्ञापन सोपते हुए पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।
वही गोलू चौधरी के मुताबिक, उसका प्लॉट मनमोहन नगर में है जहां पिछले दिनों वह प्लॉट की साफ सफाई कर रहा था। साफ सफाई के दौरान क्षेत्र में रहने वाले रितेश तिवारी और उनके साथियों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई । इसके बाद गोहलपुर थाने में पूरे मामले की शिकायत की दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता नहीं लिया। और आरोपियों के खिलाफ कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई । जिसके बाद जबलपुर एसपी से न्याय की गुहार लगाकर मामले में कार्रवाईकी मांग की गई है ।