Jabalpur News ; कांग्रेस पार्टी ने स्मार्ट मीटर के विरोध मे निकाली गई जागरूकता यात्रा
आज जबलपुर में बिजली विभाग के द्वारा लगाये जाने वाले स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस नेताओ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
आज जबलपुर में बिजली विभाग के द्वारा लगाये जाने वाले स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस नेताओ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कॉंग्रेस से राजसभा सांसद विवेक तंखा ने 2003 का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश जब छत्तीसगढ़ से अलग हुआ था प्रदेश में जब बिजली की कमी थी लेकिन अब तो ऐसी कोई समस्या नहीं है फिर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री 7 घंटे बिजली देने की बात करते है वही स्मार्ट मीटर को लेकर भी उन्होंने भाजपा की सरकार को निशाने में लिया।
वही आगे कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ नाटी ने कहा बिजली विभाग शहर में जिस NABL लाइसेंस के द्वारा मीटर लगा रहा है उसके लाइसेंस की वैधता 3 साल पहले ही समाप्त हो चुकी है। उसके बावजूद भी स्मार्ट मीटर लगने में जल्दी किया जा रहा है।
वही कॉंग्रेस राजसभा सांसद विवेक तनखा ,महापौर जगत बहादुर सिंग व बिजली समस्या निवारण के अध्यक्ष सौरभ नाटी व काँग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओ ने साथ मिलकर बिजली उपभोक्ता ,अधिकार आंदोलन की जागरूकता यात्रा को मालवीय चौक से निकालते हुए प्रारंभ किया गया।