Jabalpur Crime News: चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दो भाइयों ने की किशोर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Jabalpur Crime News :आपसी रंजिश के चलते दो भाइयों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
Jabalpur Crime News : जबलपुर में आपसी रंजिश के चलते दो भाइयों के द्वारा एक किशोर को चाकू से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
रांझी थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि ग्राम मोहनिया निवासी साहिल ठाकुर जिसकी उम्र 17 साल है उसका कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के ही रहने वाले शुभम और उसका भाई सचिन कुशवाहा से विवाद हुआ था। लेकिन उस वक्त दोनों में झगड़ा शांत हो गया था। लेकिन आज दोपहर 12 के आसपास जब साहिल घर से निकला तो आपसी रंजिश के चलते दोनों भाइयों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
जिसके बाद युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव का मग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश जारी है।