भू-भाग नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करें | @mpbhulekh.gov.in
mpbhulekh.gov.in : भू-भाग नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
मध्यप्रदेश राजस्व विभाग के द्वारा भू-भाग नक्शा को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिहाज से एक ऑनलाइन पोर्टल mpbhulekh.gov.in बनाया है। इस पोर्टल में आवश्यक जानकारी भर कर कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन के नक्शे को ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है।
इसके अलावा पोर्टल की मदद से भू-अभिलेख, आबादी अधिकार अभिलेख,भूमि बंधक एवं कृषि भूमि राजस्व भुगतान की भी जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है आइये जानते है ऑनलाइन पोर्टल mpbhulekh.gov.in की मदद से कैसे भू-भाग नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करें।
नक्शे को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
स्टेप-1 मध्यप्रदेश राजस्व विभाग की mpbhulekh.gov.in साइट में जाए।
अपने कंप्युटर या मोबाईल में किसी भी वेब ब्राउज़र में जाकर मध्यप्रदेश राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाईट mpbhulekh.gov.in को लिख कर ओपन करें
स्टेप-2 भू-भाग नक्शा के आइकान पर क्लिक करें
mpbhulekh.gov.in को ओपन करने के बाद होम पेज में भू-भाग नक्शा के आइकान पर क्लिक करें
स्टेप-3 ग्रामवार नक्शा या प्रमाणित लिपि प्राप्त करना चयन करें
इसके बाद सामने ग्रामवार नक्शा ओर प्रमाणित लिपि प्राप्त करने का चयन करें
स्टेप-4 भू नक्शा से संबंधित जानकारी भरें
नया पेज में भू नक्शा से संबंधित जानकारी को भरें, जैसे जिला, तहसील और गाँव की जानकारी
स्टेप-5 खसरा संख्या को दर्ज करें
नया पेज में जिस जमीन का नक्शा देखना है उस जमीन खसरा संख्या दर्ज कर जमा करें पर क्लिक करें
स्टेप-6 भूमि स्वामी का विवरण देखे
खसरा संख्या के जमा करने के बाद भूमि स्वामी का विवरण दिखाई देगा। इसके साथ खसरा संख्या का नक्शा भी मार्क रहेगा। जिसे यहाँ कन्फर्म कर आगे उसे डाउन-लोड कर उसका प्रिन्ट निकाल ले
प्रदेश और दुनिया का ताजा समाचार को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें