Dindori News Today: कोतवाली पुलिस ने किसलपुरी से जब्त की 43 लीटर अवैध शराब
Dindori News Today पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम की पहल पर एसपी हेल्पलाईन नबंर जारी किया गया है। उक्त हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायत पर तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी अनुराग जामदार को निर्देशित किया गया।
Dindori news today: पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम की पहल पर एसपी हेल्पलाईन नबंर जारी किया गया है। उक्त हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायत पर तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी अनुराग जामदार को निर्देशित किया गया।
जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी अनुराग जामदार द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर ग्राम किसलपुरी आरोपी के होटल के पीछे बने नये मकान के अंदर कमरे से दो पेटी शराब, जिसमें प्लेन 202 पाव प्रत्येक 180 एमएल कीमती प्रत्येक पाव 65 रुपये, एक सीमेंट की बोरी मे जीनियस व्हिस्की 14 पाव प्रत्येक 180 एमएल कीमती प्रत्येक पाव 110 रूपये, रम 12 पाव प्रत्येक 180 एमएल कीमती प्रत्येक पाव 110 रुपये, एमडी रम 9 पाव प्रत्येक 180 एमएल कीमती प्रत्येक पाव 220 रूपये, एमडी व्हिस्की 3 पाव प्रत्येक 180 एमएल कीमती प्रत्येक पाव 150 रूपये, कुल 240 पाव अंग्रेजी शराब जुमला 43.2 लीटर कीमती 18420 रूपये मिली।
शराब रखने के संबंध में आरोपी से दस्तावेज चाहे गये जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया एवं दस्तावेज नही होना बताया। कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर बरामद शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (ए) आबकारी का मामला कायम किया। कोतवाली थाना प्रभारी अनुराग जामदार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में सहा. उपनिरीक्षक विपिनचंद्र जोशी, प्रधान आरक्षक प्रवीण खम्परिया, भानुलाल रोतेल एवं आरक्षक नीलेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।