Dewas News: प्रधानमंत्री के आह्वान पर देवास से सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने की सफाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने झाड़ू थम करते दिखे सफाई,
Dewas News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव चरम सीमा में है। भगवान श्री राम के राम मंदिर में विराजमान होने का वर्षों का इंतजार खत्म होने वाला है। जिसके आह्वान में विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 से 21 जनवरी तक देश के सभी देवालयों की सफाई के अभियान की बात कही थी।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा किए गए विशेष स्वच्छता सप्ताह के आह्वान पर आज चामुंडा माता टेकरी देवास मंदिर परिसर में सफाई अभियान में सम्मिलित होकर श्रमदान किया। इस अवसर पर कार्यकर्तागण एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे। pic.twitter.com/rTtrcMOhlq
— Mahendra Singh Solanky (@MahendraForBJP) January 14, 2024
जिसके बाद देवास जिले में सभी भाजपा नेताओ ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी अपने कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों के साथ माता टेकरी पहुंचे और खुद हाथों में झाड़ू लेकर सफाई की। सफाई के बाद सांसद ने प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास के क्षेत्र की मंदिरों की सफाई कर मोदी जी के आह्वान को सफल बनाना की बात कही।
प्रदेश और दुनिया का ताजा समाचार को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें