गोल्डन स्टार स्कूल के बच्चों ने गरबा के बाद किया रावण दहन, विजयदशमी की मनाई खुशियां
गोल्डन स्टार स्कूल अशोक नगर, अधारताल (Golden Star School Ashok Nagar, Adhartal) में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बच्चों ने गरबा कर रावण का दहन किया
जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी। नवरात्र के उपलक्ष्य में गोल्डन स्टार स्कूल अशोक नगर, अधारताल (Golden Star School Ashok Nagar, Adhartal) में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गरबा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर संपूर्ण शाला परिसर को फूलों से सजाया गया, शाला की संचालिका श्रीमति अनामिका सिंघई के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, तथा बच्चों ने देवी माँ की आरती कर गरबा की प्रस्तुति दी,
रावण दहन कर मनाई खुशियां
जहां कुशल नेतृत्व में बच्चों द्वारा स्कूल में गरबा एवं दसमुखी दशानन रावण का दहन (Ravana Dahan) कर विजयदशमी (Vijayadashami) पर्व की खुशियां मनाई, यह पूरा सफल आयोजन में श्री राम किशोर जी के नेतृत्व में किया गया, इस कार्यक्रम में शाला की उपसंचालिका रुपाली श्रीवास, मधु सोंधिया तथा सभी शिक्षक, मैडम, स्टाफ और बच्चे उपस्थित थे।
बच्चों एवं शिक्षकों ने दी गरबा प्रस्तुति
इस कार्यक्रम में बच्चें राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, नौ देवियां के विविध रूप में आए, जो बहुत ही आकर्षक का केंद्र बना रहा, तत्पश्चात बच्चों एवं शिक्षकों ने गरबा की मनमोहक प्रस्तुति दी,वही कार्यकर्म के दौरान शाला की संचालिका श्रीमति अनामिका सिंघई ने बच्चों को बताया कि दशहरा का उत्सव अधर्म पर धर्म की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, इसके बाद अंत में रावण दहन करने के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
ये भी पढ़ें :-
- Deepawali date 2023 : इस साल दीपावली कब है ? जानिए दीपावली 2023 के लिए शुभ मुहूर्त, कैलेंडर, पूजा विधि ।
- Holi 2024 Date : 2024 में होली कब है? [Holi kab hai] होलिका दहन, होली त्योहार का महत्व
अपने आसपास की खबरों को पढ़ने के लिए MP NEWS HINDI को गूगल न्यूज में फॉलो करें - Click Here