चीता विंग ने गस्त के दौरान चोरी की वाहन पकड़ी, आरोपी बेधड़क शहर में चला रहा था वाहन
एक ऐसा सख्स मिला जो पिछले दो साल से एक दो पहिया वाहन एक्टिवा को चुराया हुआ था। ये आरोपी चोरी के वाहन को बे धड़क होकर शहर में चल रहा था।
जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी। जबलपुर पुलिस चोरी के वाहनों को पकड़ने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में मदन महल पुलिस की चीता विंग ने गस्त के दौरान चोरी के कई दो पहिया वाहनों को और उन वाहनों को चलाने वालो को पकड़ा।
2022 में चोरी हुआ था वाहन
वही पुलिस को पूछताछ के दौरान एक ऐसा सख्स मिला जो पिछले दो साल से एक दो पहिया वाहन एक्टिवा को चुराया हुआ था। ये आरोपी चोरी के वाहन को बे धड़क होकर शहर में चल रहा था। चोरी के इस वाहन की शिकायत थाना अधारताल में वर्ष 2022 की गई थी।
युवक ने काबुला वाहन चोरी की बात
मदन महल पुलिस ने जब वाहन को चलाने वाले रानू मंसूरी के साथ सख्ती से पूछताछ की तो उसने वाहन को चोरी करना काबुल किया। वही इस मामले में मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि अधारताल पुलिस से संपर्क कर वाहन को अधारताल थाने के सुपुर्द कर दिया है।
ये भी पढ़ें :
- Lakhnadon News ; जिला बनाने के नाम पर लखनादौन के लोगों को फिर होगी ठगने की कोशिश, लगाये जा रहें वोटों के आंकड़ा।
- Singrauli News: एक महिला ने दिया तीन नवजात शिशुओं जन्म,जच्चा बच्चा चारो स्वस्थ
मध्यप्रदेश के ताजा खबरें को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें