CM Mohan Yadav decisions: मंत्री परिषद की प्रथम बैठक में सीएम मोहन यादव ने लिए अहम फैसले
CM Mohan Yadav decisions: मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की प्रथम बैठक की आयोजित की गई, जिस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम मोहन यादव ने महत्वपूर्ण निर्णय के बारें में बताया।
मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की प्रथम बैठक की आयोजित की गई, जिस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम मोहन यादव ने महत्वपूर्ण निर्णय के बारें में बताया।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मंत्री परिषद की प्रथम बैठक में प्रदेश के में तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹3 हजार प्रति बोरा से बढ़ाकर ₹4 हजार प्रति बोरा करने के वन विभाग को आदेश जारी कर दिया गया है इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में 1 जनवरी 2024 से साइबर तहसील की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी ताकि आवेदकों को नामांतरण के लिए जनता को बार-बार तहसीलों के चक्कर न लगाना पड़े।
वही प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित व नियम विरुद्ध प्रयोग को प्रतिबंधित करने की भी बात कही है जिसके लिए गृह विभाग को दिशा निर्देश दे दिया गया है इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में गंभीर अपराधों एवं आदतन अपराधियों की पूर्व अपराधों में माननीय न्यायालय से प्राप्त हुई जमानत को सीआरपीसी की धारा 437, 438, 439 के प्रावधान अनुसार माननीय न्यायालय से निरस्त कराए जाने के संबंध में कार्यवाही के लिए गृह विभाग को दिशा-निर्देश जारी किया हैं ताकि प्रदेश में आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकें।