Jabalpur News : चाकूबाजी कर युवक की हत्या के बाद गढ़ा क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति पर जान लेवा हमला, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
जबलपुर में बदमाशों का आतंक चरम पर चाकूबाजी कर युवक की हत्या के बाद गढ़ा क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति पर जान लेवा हमला।
जबलपुर में अब बदमाशों को पुलिस का डर खत्म होता जा रहा है बदमाश यह आए दिन अपनी बदमाशी से पुलिस के कार्यशैली में सवाल उठाते रहते है एक ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है जहां बदमाशों ने गढ़ा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति पर जान लेवा हमला कर दिया।पीड़ित व्यक्ति किसी तरह बदमाशों के चुंगल से छूटकर अपनी जान बचाकर वंहा से भागा और पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
पीड़ित व्यक्ति ऋषि दुबे ने बताया कि वह शाम को अपने घर शारदा चौक के लिए जा रहा था तभी रास्ते में राहुल विश्वकर्मा और रिंकू अहिरवार मिले। दोनों आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से हमला करने लगे किसी तरह वह जान बचाकर वंहा से भगा और पुलिस को इस बारे में खबर दी। पीड़ित ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले उसके बुआ के लड़के से उसका विवाद हो गया था। विवाद जैसे तैसे किसी तरह समझा बुझाकर खत्म कराया। लेकिन रिंकू और राहुल अभी भी उससे बैर रखते है। इसी कारण उन्होंने मौका देखकर हमला कर दिया। बहरहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
बता दे कि इससे पहले जबलपुर रांझी थाना क्षेत्र के पुरानी मोहनिया सिद्ध बाबा के पास पुरानी रंजिस के चलते दो सगे भाइयों शुभम और सचिन कुशवाहा ने साहिल ठाकुर नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।